अगर आप मजबूत का मतलब जानते है तो आपको सिर्फ यही फोन ही पसंद आएगा यह एक ऐसा मोबाइल फोन है जो आपको हर एक टफ मोमेंट पर आपको साथ देने वाला मोबाइल है और आज हम Ulefone Armor X16 की बात करते है तो चलिए हो जाये शुरू
Built Like a Tank – टक्कर खाए, मगर टूटे नहीं
Ulefone ने शुरू से ही
ऐसी कई मोबाइल फोन बनाकर निकल दिए ह ई और यह एक ऐसा बजट मोबाइल निकला है की जिसे
कोई भी बड़े ही आराम से ले सकता है इस मोबाइल की किमत है मात्र 14,000 हजार रूपए आप
इस मोबाइल पर कितना भी लोड डालो यह सब सह लेता है जोर से गिरा दो या पटक दो या फिर
पानी म इ इसे धुल दो कोई भिओ फर्क नहीं पड़ता है इस मोबाइल को
बैटरी
जो थकती नहीं – 10,360mAh पावर हाउस
बात करे इस मोबाइल की बैटरी की तो
इसमें लगा हुआ है 10,360 mAH की एक बिग बैटरी जो आपको कम से कम चार दिन का बैकअप
मिलेगा अगर आप इसे चलाये भी तो यह मिनिमम तीन दिन चलेगा और इसे सिर्फ कोलिंग के
लिए इस्तेमाल करते है तो इसकी केपेसिटी आप देखकर दांग रह जायेगे
हा इसक वजन थोडा ज्यादा है 395 ग्राम
का और इसकी चार्जिंग की बात करे तो इसमें एक फ़ास्ट चार्जिंग लगा हुआ है जो मोबाइल
को बोहोत ही जल्दी से चारग कर देता है यानि यह बैटरी जल्दी जयेफ्गी नहीं और आपके
पास समय कम है तो आपको कम समय में मोबाइल की बैटरी जल्दी फुल हो जाएगी
Display & Camera – साफ़ तस्वीरें, चाहे दिन हो या रात
बात करे अगर डिस्प्ले की तो आज कल सभी
मोबाइल के डिस्प्ले यही साइज़ के आ रहे है थोडा 19 ,20 का फर्क रहता है मोबाइल के
डिस्प्ले में यह गेमिंग के लिए भी जोरदार डिस्प्ले है और अगर आप इसमें HD में मूवी
को देखना चाहते है तो वह भी आपको एकदम पर्फक्ट दिखाई देगी
कैमरा सेटअप भी दमदार है:
- 48MP मेन कैमरा – डिटेल्स से भरपूर फोटो के लिए
- 2MP मैक्रो कैमरा – छोटी चीज़ों की बड़ी तस्वीर
- और सबसे खास – 20MP का नाइट विजन कैमरा, जो अंधेरे को भी कैमरे की रोशनी में बदल देता है।
Performance & Features – जो चाहिए, वो सब कुछ है
जब आपको इस तरह का मोबाइल मी रहा है
तो आपक खुद सोचो कंपनी इस मोबाइल में कोई छोटा मोटा प्रोसेसर तो लगाएगी नहीं इसे
गेमिंग के लिए बनाया गया है तो इसमें आपको Helio
G91 प्रोसेसर को लगाया गया है
- 6GB RAM + 128GB स्टोरेज
- Android 15
बिल्कुल फ्रेश
- फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC और IR ब्लास्टर — यानी काम का हर टूल जेब में।
कहां
मिलेगा? – थोड़ा इंतज़ार,
थोड़ा जुगाड़
इस मोबाइल के लिए अभी थोडा इंतजार
करना पड सकता है क्योकि यह मोबाइल अभी सिर्फ चीन में ही लोंच हुआ है लेकिन जल्दी
ही आपको ऑनलाइन मिलेगा बस थोडा इंतजार करना है अगर आप जल्दी ही इस मोबाइल को पाना
चाहते है तो आपको थर्ड पार्टी साईट से ऑनलाइन मंगा सकते है
बाकि चीजो में दिक्कत आ सकती है जैसे की
आपको वारंटी वगेरह नहीं मिलेगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं की मोबाइल ही ख़राब है यह
मोबाइल आपको $168 डॉलर्स के आस पास मिलेगा मतलब इंडियन रूपए की बात की जाये तो आपको 14000 रूपए का मोबाइल
नतीजा:
एक बजट वॉरियर, जो सिर्फ फोन नहीं,
हथियार है!
Ulefone Armor X16
मोबाइल ने उन लोगो की समस्या को दूर कर दिया है जो लोग बार बारे अपने मोबाइल को
चार्जिंग में लगाते है अब आपके हाथ में यह मोबाइल है तो आप कही भी जा सकते है इसे
गिरा सकते है पटक सकते है अगर ये मजबूती है तो फिर किस बात का डर हर एक परिस्थिति
में यह मोबाइल आपके साथ रहता है
इसे
भी पढ़े
- सेटेलाइट फोन क्या होता है
- Samsung का सबसे दमदार टैबलेट - 8 साल के Android अपडेट्स और हटाने योग्य बैटरी के साथ