![]() |
Free AI Video Makers – फ्री में वीडियो बनाने वाले टूल्स |
Pictory
– Text से वीडियो बनाने वाला शानदार टूल
Pictory यह एक बहुत ही पावरफुल आई है इसमें आपको सिर्फ टैक्स डालने होते हैं यानी आप लिख कर दे देंगे कि आपको कैसा वीडियो चाहिए तो यह आपको वैसा वीडियो बना कर दे देगा इसमें डेली आपको सिर्फ तीन वीडियो बना कर देगा और जो फ्री प्लान होता है उसमें सिर्फ आप तीन वीडियो ही बना सकते हैं इसमें आपको वॉइस ओवर सबटाइटल और रॉयल्टी फ्री विजुअल भी मिलते हैं
InVideo
– Beginners के लिए Best Platform
अगर
आप नए ब्लॉगर है तो आपको इन वीडियो की जरूरत पड़ेगी और यह ऑप्शन आपके लिए सबसे
अच्छा रहेगा इन वीडियो की खास बात यह है कि यह शुरुआती लोगों के लिए सबसे अच्छा है
इसमें आपको रेडीमेड टेंपलेट्स मिल जाते हैं और बहुत ही जल्दी इस वीडियो बना सकते
हैं इन वीडियो की खास बात यह है
कि
इस पर आप अनलिमिटेड वीडियो बना सकते हैं लेकिन इन सभी वीडियो में आपको वाटर मार्क
मिलता है अगर आप शॉर्ट वीडियो बनाते हैं तो यह इन वीडियो टूल्स आपके लिए बेहतर है
Canva
– Multi-purpose Design Tool with AI Video Features
कैनवा यह एक ऐसा टूल्स है जो की बहुत ही सरल होता है और इसमें आप बहुत सारे डिजाइंस और बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं लेकिन खास बात इसकी यह है कि अगर आप प्रो वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसमें वाटर मार्क देखने को मिल जाएगा देखने के लिए तो यह बहुत सरल है लेकिन आपको बता दें अगर आपका इंटरनेट स्लो है तो थोड़ी दिक्कत आ सकती है
CapCut
– No Watermark, Free Video Editing Tool
कैपकट का इस्तेमाल अगर आप करते हैं तो आपको बहुत सारे देखने को फीचर्स मिल जाते हैं कैप कट में आपको बैकग्राउंड रिमूवर मिल जाता है और इसमें टेक्स्ट टू स्पीक भी मिल जाता है कैप कट की खास बात यह है कि इसमें आपको वाटर मार्क नहीं मिलता है यह शॉर्ट वीडियो के लिए सबसे बेहतर होता है और आप चाहे तो यूट्यूब के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं
HeyGen
– Talking Avatar Videos with AI
HeyGen एक ऐसा टूल्स है जो आप एनीमेटेड टाइप की वीडियो को बना सकते हैं बस आपको एक स्क्रिप्ट लिखकर डालनी होती है और बस आपका वीडियो तैयार हो जाता है इस ए टूल्स की एक और खास बात यह है कि यह उन लोगों के लिए बेस्ट होता है जिन लोगों को अपना फेस नहीं दिखाना होता अपने चैनल पर इसमें 1 मिनट तक की वीडियो बना सकते हैं
Final
Words – कौन सा Tool आपके लिए Best है?
आप चाहे किसी भी प्लेटफोर्म के लिए विडिओ बनाये तो उसमे आप एक बार यह देख ले की आपके लिए सबसे बेहतर कोण सा टूल्स है तभी जाकर आपके लिए फायदा होगा क्या होता है कई टूल्स में काफी समय भी लग जाता है जिससे बोहोत ही दिक्कत हो सकती है इसमें जो भी सबसे ज्यादा आसन हो उसका ज्यादा तर इस्तेमाल करना है