जरा सोचो आप कहीं जा रहे हैं कहीं पहाड़ पर या फिर कहीं ऐसे जंगल जगह पर आपके मोबाइल पर नेटवर्क नहीं आ रहा हो तो आपका नॉर्मल मोबाइल पर ऐसा हो सकता है लेकिन सेटेलाइट फोन पर नेटवर्क ना आने का कोई चांस है ही नहीं यानी आप जंगल हो समंदर हो या रेगिस्तान हो कहीं पर भी दुनिया के किसी भी कोने पर आप चले जाएं आपके मोबाइल फोन पर अच्छा खासा नेटवर्क बना रहता है और यह डायरेक्ट सेटेलाइट से कनेक्ट रहता है
📱 और Normal Phone तो आप जानते ही हैं...
आप
जो मोबाइल रोजमर्रा में इस्तेमाल करते हैं उसे मोबाइल में आपने देखा होगा कि अगर
कहीं किसी गांव पर चले गए और वहां पर नेटवर्क नहीं आता है तो आपका मोबाइल सिर्फ एक
डब्बा या कमरे की तरह रह जाता है वह चाहे आपके पास आईफोन ही क्यों ना हो नेटवर्क
का बहुत बड़ा इशू होता है और इसी समस्याओं को पूरी तरह से खत्म कर देता है यह
सेटेलाइट फोन
⚖️ फर्क क्या है दोनों में?
चीज़ |
Satellite
Phone |
Normal
Phone |
नेटवर्क कैसे पकड़ता है |
सीधे सैटेलाइट से |
मोबाइल टावर से |
कहाँ चलता है |
दुनिया में कहीं भी |
जहाँ नेटवर्क हो बस वहीं |
कॉल क्वालिटी |
कभी-कभी डिले हो सकता है |
आमतौर पर अच्छी |
कीमत |
काफी महँगा |
2 हज़ार से लेकर लाखों तक |
इस्तेमाल कौन करता है |
सेना, वैज्ञानिक,
ट्रेवलर |
आम जनता |
भारत में इस्तेमाल |
लिमिटेड और परमिशन से |
खुले तौर पर |
🤔 क्या हम Satellite Phone खरीद सकते हैं?
भारत
में सेटेलाइट फोन रखना इतना भी आसान नहीं जितना लोग समझते हैं नाम सुन लिया
जानकारी ले ली और सोचते हम मोबाइल फोन ले ले और अपने पास रख ले तो इसे बहुत सारी
समस्याएं खड़ी हो सकती है यह फोन वही लोग रख सकते हैं जो सरकारी काम करते हैं और
सरकार से जुड़े हुए हैं और जिन्हें अगर यह फोन रखना भी है तो उन लोगों को सरकारी
परमिशन लेनी पड़ती है तब जाकर यह मोबाइल फोन उन्हें रखने का मौका मिलता है
🧭 कहाँ काम आता है Satellite Phone?
·
जब आप जंगल सफारी या पहाड़ों पर ट्रैकिंग पर
जा रहे हों
·
समुद्र में जहाज चलाते हों
·
या कहीं ऐसी जगह काम कर रहे हों जहाँ नेटवर्क
की उम्मीद भी नहीं होती
नोट
:-
अगर आप कही ऐसे गाव म इ रहते है जहा पर आये दिन नेटवर्क की समस्या बनी रहती है वहा के लिए यह मोबाइल बोहोत ही बढ़िया होता है अगर आपके पास सेटेलाइट फोन रखना चाहिए तो वैसे अगर आपके पास पैसे होंगे तो आप बड़ी ही आसानी से यह मोबाइल ले सकते है और कलेक्ट्रेड से परमिशन भी
इसे भी पढ़े
🚀 Built Like Tanks, Priced Like Toys – टैंक जैसी ताक़त खिलौनों जैसा दाम