आज के टाइम पर लोग मोबाइल को इतना ज्यादा अहमियत देने लगे हैं कि अगर कोई किसी से मोबाइल छीन ले तो बहुत सारी प्रॉब्लम खड़ी हो जाती है इतना मोबाइल से जुड़ चुके हैं लोगों को सिर्फ यह बात मालूम है कि सिर्फ यह मोबाइल है लेकिन लोगों को यह नहीं मालूम कि मोबाइल का आविष्कार किसने किया है और इसकी शुरुआत कैसे हुई और यही सब हम बताने के लिए आज आपके पास आए हैं तो चलिए चलते हैं और हम बताते हैं
Mobile Phone Inventor – मोबाइल का जनक कौन है?
मोबाइल
का आविष्कार मार्टिन कूपर ने किया था वह अमेरिका के मोटरोला कंपनी में काम करते थे
और उन्होंने 1973 में पहली बार जब मोबाइल बनाया तो पहले कॉल अपने प्रतिद्वंद्वी को
किया था यह तारीख थी 3 अप्रैल 1973
Motorola DynaTAC 8000X – पहला मोबाइल फोन
मार्टिन कूपर ने जो मोबाइल बनाया था वह मोबाइल Motorola DynaTAC 8000X था जो की बहुत ही भारी मोबाइल हुआ करता था उसका वजन अगर देखा जाए तो कम से कम 1 किलो का हुआ करता था और उसे टाइम बैटरी भी कोई खास नहीं चला करती थी बैटरी सिर्फ 30 मिनट ही चला करती थी
और
बात की जाए अगर चार्जिंग की तो इसमें अगर चार्जिंग किया जाए इस मोबाइल को तो इसको
कम से कम 10 घंटे का समय लगता था और रही बात फीचर्स की तो इसमें एक भी कोई
एक्स्ट्रा फीचर्स नहीं था यह मोबाइल सिर्फ कॉलिंग करने के लिए बनाया था
और
ना ही इसमें कोई कैमरा था ना ही कोई एसएमएस करने का आज के समय से उसे मोबाइल की
अगर तुलना की जाए तो आज के टाइम के मोबाइल से बहुत भारी मोबाइल होताथा
मोबाइल के विकास की यात्रा (Mobile Evolution)
मोबाइल के विकास यात्रा की अगर बात की जाए तो 1980 के दशक में बहुत बड़े और भारी मोबाइल हुआ करते थे लेकिन 1990 के बाद छोटे मोबाइल आना चालू हो गए उसमें एसएमएस की भी शुरुआत चालू हो गई
और सन 2000 में कैमरा और गेम्स और म्यूजिक फोन आने चालू हो
गए थे
और इसके बाद 2010 के बाद जो मोबाइल आए
हैं इस पर इतने सारे फीचर्स और मोबाइल ऐप्स आ गए हैं की कोई गिनती ही नहीं की जा
सकती आज के टाइम के मोबाइल में आपको इंटरनेट एप्स वीडियो कॉल आई और भी बहुत कुछ
देखने को मिल जाएंगे
आज के मोबाइल फोन – Beyond Calling
अगर आज के मोबाइल की बात करें तो मोबाइल मोबाइल नहीं रह गया यह एक मिनी कंप्यूटर की तरह है हो गया है इसमें आपको कैमरा भी मिल जाता है और मोबाइल बैंकिंग भी है सोशल मीडिया भी है एंटरटेनमेंट भी है टीवी भी है और अगर आप पढ़ाई करना चाहते तो वह भी है और अगर घर से कमाई करना चाहते तो वह भी है सब कुछ इसमें मौजूद है
इसे
भी पढ़े