RCCB क्या होता है और इसके क्या क्या फायदे होते है RCCB का फुल फॉर्म क्या होता है
सबसे पहले आपको यह जानकारी देदु की
RCCB का फुल फॉर्म होता क्या है तो
Residual
Current Circuit Breaker होता है जो की आप अपने घर पर भी इस्तेमाल
कर सकते है इसके बोहोत से फायदे है
RCCB क्या होता है Rccb Full Form In
Electrical
जेसा
की मेने आपको फुल फॉर्म बता ही दिया है Residual Current Circuit Breaker यह होता है और अगर इसे आपने अपने घर पर लगया तो आपको बोहोत से बेनिफिट
होने वाले है
RCCB अगर अपने घर पर लगाये तो क्या क्या फायदे होते है वह बताये
RCCBआपने अपने घर पर लगाया तो आपके
घर पर कभी भी इलेक्ट्रिक शोक नहीं लग सकता है यानि अगर कोई भी व्यक्ति गलती से भी
घर पर इस्लेक्त्रिक वायर में कोई टच करदे तो यह बोहोत ही जल्दी से बिजली को कट कर
देता है ये बोहोत ही स्मार्ट है इसलिए भी आपको लगाना चाहिए
अगर घर पर कही पर करेंट लीकेज हो रहा है है जिसकी वजह से करेंट फ़ैल रहा है तो तब भी यह बिजली कट कर देता है
कई बार क्या होता है अगर करेंट कही
पर लीकेज है तो वहा पर चिंगारी निकलती रहती है जिसकी वजह से आग का खतरा बढ़ता रहता
है तब यह बिजली को कट कर देता है
MCB तो घर पर ओवर लोड होने पर और
शॉट सर्किट पर बचा लेता है लेकिन RCCB आर्थिंग में फोल्ट है या फिर करेंट लीकेज है तो उसे बड़ी ही आसानी से
पहचान लेता है ज्यादा टर जहा पर गिला होता है या फिर नमी होति है उन जघह पर बोहोत
स्मार्टली कम कर जाता है
यह आपके परिवार की गारंटी भी ले
सकता है क्योकि अगर आपके घर में अगर स्टाल है तो कोई बच्चा या बुजर्ग खुली वायर
में पैर रख दे तो RCCB तुरंत कम करता है और जल्दी से कट कर देता है
अब बात करते है इसके प्राइस की तो
यह थोडा कोस्टली होता है यानि अगर MCB 100 रूपए की आती है तो यह आपको हजार या फिर
1200 को पड़ेगा लेकिन सिर्फ एक ही बार इसमें बोहोत से फायदे भी है इतनी सुरक्षा तो
आपको MCB नहीं दे सकती है यकीं नहीं आता तो एक बार जरुर ट्राई करना |